मेरा आग्रह है वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं : मोदी

0

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 76 वें एपिसोड के तहत कहा कि कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले और आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इस दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है। इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्सपट्र्स और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी है। राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं। आप सभी को मालूम भी होगा कि भारत सरकार की तरफ से सभी राज्य सरकारों को Úी में वैक्सीन दी जा रही है, जिसका फायदा 45 साल से ऊपर के लोग ले सकते हैं। अब तो 1 मई से 18 साल के ऊपर के हर व्यक्ति के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है। भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम आगे चलता रहेगा। मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। देशवासियों से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से जानकारी लें। आपके जो फेमिली डाॅक्टर हों, आस-पास के जो डाॅक्टर्स हों, आप उनसे फोन पर बात करके सलाह लीजिए। मैं देख रहा हूं, हमारे बहुत से डाॅक्टर खुद भी ये जिम्मेदारी उठा रहे हैं। कई डाॅक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जानकारी दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.