केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ाया लाॅकडाउन

0

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में सरकार ने एक हफ्ते के लिए और लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए लाॅकडाउन बढ़ाना जरूरी हो गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लाॅकडाउन आखिरी हथियार है। जिस तरह से केस बढ़ रहे थे। आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था। अभी भी कोरोना का कहर जारी है। इसलिए हमने राज्य में लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। 3 मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस समय दिल्ली में आक्सीजन की जरूरत 700 टन की है और हमें केंद्र सरकार से 480 टन आक्सीजन आवंटित हुई है। कल 10 टन केंद्र सरकार ने और आवंटित किया है। यानी कुल 490 टन आक्सीजन आवंटित हुई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालांकि पूरी सप्लाई आ नहीं पा रही है। दिल्ली को 330 से 335 टन तक ही आक्सीजन मिल पा रही है। यही वजह है कि दिल्ली में आक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है। बता दें कि दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट 32» से ऊपर चल रहा है, आक्सीजन का संकट बना हुआ है, बेड्स की भी किल्लत है जिसके चलते फिलहाल सरकार को लाॅकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। इससे पहले 19 अप्रैल की रात 10ः00 बजे से दिल्ली में लाॅकडाउन शुरू हुआ था, 26 अप्रैल की सुबह 5ः00 बजे तक मौजूदा लाॅकडाउन की अवधि है। अब 3 मई की सुबह 5 बजे तक लाॅकडाउन जारी रहेगा। दिल्ली में बीते शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए। चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकाॅर्ड 357 मौतें हुईं। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इतना ही नहीं, दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32।27» हो गया। फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 348 मरीजों की मौत हुई थी।छह दिन के लाॅकडाउन के फैसला के समय दिल्ली सरकार का कहना था कि इससे संक्रमण के मामलों में कमी आएगी और स्वास्थ्य संसाधनों को तैयार करने का मौका मिलेगा। छह दिन के लाॅकडाउन के बाद भी राजधानी में कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते शनिवार को देश के सभी राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने पत्र लिख कर सभी से अपील की है कि अगर उनके पास अतिरिक्त आक्सीजन है, तो दिल्ली को उपलब्ध कराएं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के गंभीर मामलों में तेजी से वृ(ि के कारण दिल्ली के कई अस्पतालों में आक्सीजन की किल्लत हो रही है। उन्होंने कहा कि कृपया इसे अति गंभीर समझें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की काफी मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.