दो दिन पूर्व हुई लाखों की चोरी का खुलासा,दो गिरफ्तार

0

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द इलाके में जनरल स्टोर का ताला तोड़कर दो दिन पूर्व हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के स्वर्ण आभूषण व हजारों की नकदी बरामद करते हुए जरूरी पूछताछ के बाद आज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। ज्ञातव्य है कि मोहल्ला जसपुर खुर्द थाना आईटीआई निवासी अजय कुमार पुत्र श्यामलाल की मोहल्ले में ही लक्ष्मी जनरल स्टोर/मेडिकल स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान है। बीते 22 अप्रैल को अपराहन 2 बजे जब वह दुकान बंद कर घर चले गए इसी दौरान तेज आंध्री तूफान के साथ हो रही बारिश का फायदा उठाते चोरों ने दुकान पर धावा बोलकर ताला तोड़ दिया और गल्ले में रखी 18 हजार रुपयों की नकदी व कान के दो जोड़ी सोने के कुंडल समेट कर गायब हो गए। प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा मामले की तहरीर आईटीआई पुलिस को देने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर चोरों के पीछे लगा दिया गया। गत शुक्रवार की रात्रि लगभग 8ः30 बजे पुलिस टीम को जरिए मुखबिर गिरीताल के समीप नहर के किनारे होल पाइप पर दो संदिग्ध युवकों के बैठने की सूचना मिली। इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने बताये स्थान की घेराबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दुर्गा काॅलोनी वार्ड नंबर 2 निवासी बलदेव पुत्र हीरा सिंह तथा पशुपति बिहार थाना आईटीआई निवासी विशाल दिवाकर उर्फ कालू पुत्र रघुवीर दिवाकर बताया। जामा तलाशी में बलदेव के कब्जे से 8950 रुपयों की नकदी एवं अभियुक्त विशाल दिवाकर के कब्जे से 8550 रुपयों की नकदी के अलावा चोरी गए सोने के कुंडल बरामद हुए। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को आज पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
50 सीसीटीवी कैमरों की खंगाली फुटेज
काशीपुर। जनरल स्टोर में हुई चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद चोरों को पकड़ने में सफलता पाई। बताया गया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने लगभग 4 माह पूर्व दुर्गा काॅलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी भी चोरी किए थे। इस मामले में दुर्गा काॅलोनी निवासी परशुराम पुत्र कन्हैया सिंह द्वारा एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चार माह पूर्व बंद मकान से हुए नगदी व आभूषण की चोरी के आठ हजार रूपये भी बरामद किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.