रुद्रपुर में तीन दिवसीय इंडस्टेक इंडस्ट्रियल एक्सपो शुरू
रुद्रपुर,25 जुलाई। द्रोणाचार्य इवेंट्स, केजीसीसीआई व एसईडब्लूएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इंडस्टेक इंडस्ट्रियल एक्सपो का आज बिलासपुर मार्ग स्थित आर्क होटल के विशाल हाल में भव्य शुभारम्भ किया गया। जिसका उदघाटन विधायक राजकुमार ठुकराल एवं जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल ने संयुक्त रूप से धार्मिक अनुष्ठानों के बीच फीता काटकर किया। श्री ठुकराल ने कहा कि यह आयोजन उद्योग जगत को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों को पर्याप्त मात्र एवं गुणवत्ता के उत्पाद देखने एवं खरीदने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सिडकुल में स्थापित उद्योग बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। यहां हजारों की संख्या में देवभूमि एवं अन्य राज्यों के युवा उद्योगों में काम कर रहे हैं जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में भी विकास की लहर दौड़ी है। जिलाधिकारी डा- खैरवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के उद्योगों को गति मिलेगी और नये अवसरों का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाने चाहिए। उदघाटन के पश्चात विधायक ठुकराल व डीएम डा- खैरवाल ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न उद्योगों के स्टालों का निरीक्षण कर कई उत्पादों की जानकारी भी ली। प्रदर्शनी में मशीन टूल्स, शीट मेटल, इंजीनियरिंग मशीनरी, पावर टूल्स, इलेक्ट्रिक इक्यूपमेंट्स, पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम, मेटल फार्मिंग मशीन, मिलिंग एण्ड ग्राइंडिंग मशीन, ट्रांसफार्मर्स, बैटरीज, गियर कटिंग एण्ड फिनिशिंग मशीन, शूज, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के अलावा कई उत्पाद प्रदर्शित किये गये। इस दौरान रोहताश बत्र, मनोज त्यागी, श्रीकर सिन्हा, अजय तिवारी, संजय सिंघल, आरके माहेश्वरी, अशोक बंसल, जितेन पटेल, अनूप सिंह, कुलदीप सिंह, बीएस सहरावत, राजीव विश्नोई, संजीव तोमर, अनिल पपनेजा, राजन राठौर, अशोक छाबड़ा,बंटी कोली, ललित बिष्ट सहित केजीसीसीआई, कुमायूं गढ़वाल चैम्बर आफ कामर्स एण्डइंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व कई गणमान्य लोग मौजूद थे।