दिल्ली में हाहाकार,आक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत
नई दिल्ली ।कोरोना संकट के बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में आक्सीजन की भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में आक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई।महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने आक्सीजन की तत्काल सप्लाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई जहां पर सुनवाई के दौरान कहा कि हम 306 रोगियों के साथ दो अस्पताल चला रहे हैं। कल रात ही हमारे यहां आक्सीजन लगभग खत्म हो चुकी थी। इस वजह से हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं।वहीं सुबह ही बत्रा अस्पताल में आक्सीजन की कमी की खबर आ गई थी। इसके कुछ देर बाद बत्रा अस्पताल में आक्सीजन का एक टैंकर पहुंच गया। लेकिन बत्रा अस्पताल के डा डाॅक्टर एससीएल गुप्ता का कहना था कि अस्पताल को 500 किलोग्राम आक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई गई है जो आॅक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए काफी रहेगी। आक्सीजन की कमी के बारे में अस्पताल के डां डाॅक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि आज सुबह 7 बजे आक्सीजन खत्म हो गई थी। रोज हमें करीब 7000 लीटर आक्सीजन की जरूरत पड़ती है और अभी 500 लीटर आक्सीजन भेजी गई है जो कुछ देर ही चलेगी। 350 से ज्यादा जिंदगी हैं जिसमें 48 आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी जिंदगी पर सवाल खड़ा हो गया है। दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भी आक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है और सरकार से तत्काल आक्सीजन सप्लाई की मांग की गई है। फोर्टिस हेल्थकेयर की ओर से ट्वीट में कहा गया कि फोर्टिस के शालिमार बाग स्थित अस्पताल में आक्सीजन की कमी हो गई है। मरीजों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। हमारा बैकअप भी खत्म हो रहा है। सुबह से ही सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं। हमने फिलहाल के लिए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। तत्काल सहायता पहुंचाई जाए। फोर्टिस अस्पताल ने केंद्र सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार, अमित शाह, पीयूष गोयल और राजनाथ सिंह से मदद की गुहार लगाई है। दिल्ली के ही सर गंगा राम अस्पताल में भी आक्सीजन की भारी किल्लत है।