आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दंपत्ति पर केस
रुद्रपुर। रम्पुरा चैकी क्षेत्रा बराड़ कालोनी में दंपति से परेशान होकर एक व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर आरेापित दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस के मुताबिक बराड़ कालोनी निवासी राजेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि कालोनी ही निवासी मोहब्बत सिंह से 15 लाख रुपये लिये थे। जो चैकों के माध्यम से वापस कर दिये। आरोप है कि इसके बावजूद मोहब्बत सिंह व उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगे और आये दिन धमकी देते थे जमीन पर कब्जा कर लिया जायेगा। आरोप है कि 15दिन पहले मोहब्बत सिंह अपनी पत्नी के साथ घर पर आया और जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। उसने मोहब्बत सिंह से कहा कि प्रताड़ित मत करो। इसके बावजूद वह नहीं माने। गुरुवार की शाम को उसने घर में रखी लाइसेंसी हथियार से गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकप्रा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।