नाइट कर्फ्यू में शराब पी रहे तीन गिरफ्तार
काशीपुर। नाइट कर्फ्यू के दौरान गश्त करती पुलिस टीम को बाजपुर रोड पर जोशी चिकन काॅर्नर में कुछ शरारती तत्व सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करते पाए गए। पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस से गाली गलौज करते हुए डंडा छीनकर मारपीट का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए तीन बदमाशों को मौके से दबोचकर जरूरी पूछताछ के बाद कोविड -19 समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया। दुकान दार फरार बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि मंगलवार की रात पर नाइट कफ्र्यू के दौरान वह टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे इसी दौरान बाजपुर रोड पर जोशी चिकन काॅर्नर वाली गली में चिकन की दुकान के समीप स्कूटी संख्या यूके 18 एच/7892 सवार तीन युवक वहां बैठे शराब पी रहे थे। पुलिस टीम ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज करते हुए पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीन कर मारपीट का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख पुलिस टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम गढ़वाल सभा थाना आईटीआई निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र रणवीर सिंह, विक्की रावत उर्फ विक्रम पुत्र दिलबर सिंह तथा यहीं के विपिन रावत पुत्र पान सिंह बताया। जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान करते हुए उनके कब्जे से बरामद स्कूटी को सीज कर दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जोशी चिकन काॅर्नर के स्वामी अनिल जोशी के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया है। कोतवाल ने बताया कि जल्द ही फरार अभियुत्तफ को भी दबोच कर सलाखों के पीछे किया जाएगा।