अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा बना सकती है आम आदमी पार्टी?

0

उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल की वर्जुअल रैली कल
देहरादून। आप संरक्षक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में वर्चुअल रैली अब सोमवार को होगी। आज साप्ताहिक कफ्र्यू होने के कारण इसे एक दिन टाल दिया गया है। उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा के चुनाव के लिये बड़ा सियासी दावं खेलने की रणनीति बना रही है। बताया जा रहा है कि यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल सेवानिवृत्त अजय कोठियाल 19 अप्रैल को आप में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आप के शीर्ष नेताओं से अंतिम दौर की बात हो चुकी है। 19 अप्रैल को केजरीवाल कर्नल कोठियाल के पार्टी में शामिल होने का एलान कर सकते हैं। हांलाकि अब तक कर्नल अजय कोठियाल की प्रतिक्रिया नहीं आयी है। ऐसे में कल सीएम केजरीवाल की वर्चुअल रैली पर प्रदेश के सियासी पंडितो की निगाहे टिकी हुई है। हांलाकि आम आदमी पार्टी के वरष्ठि नेता मनीष सिसौदिया पूर्व में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार को विकास के माॅडल पर बहस के लिये खुला चैलेज दे चुके है। अब तक प्रदेश में आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान में जुटी हुई थी वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस और भाजपा को गचचा देते हुए अब पार्टी ने चुनाव से पहले ही सीएम का चेहरा घोषित करने का दांव खेलकर सियासी पंडितो को भी आश्चर्य में डाल दिया है। आप प्रदेेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि केजरीवाल प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों से वर्चुअल जुड़ेंगे। इस दौरान उत्तराखंड में बदलाव के प्लान का भी ऐलान करेंगे। उधर, आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं में केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। पार्टी ने सभी स्थानों पर वर्चुअल रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। देहरादून में हरिद्वार बाईपास रोड पर एक निजी होटल में कार्यक्रम होगा। इसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सभी वर्चुअली जुड़ेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ये केजरीवाल की पहली वर्चुअल रैली होगी, जिसमें वो सीधे आप कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.