हरदा ने किया आईएमपीसीएल मोहान दवा कंपनी के निजीकरण का विरोध
देहरादून। उत्तराखंड में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित आईएमपीसीएल मोहान के निजीकरण के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत रविवार को अपने आवास पर एक घंटे तक सांकेतिक मौन उपवास पर बैठे। सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपना वीडियो जारी करते हुए बताया कि आईएमपीसीएल मोहान हमारे उत्तराखंड के विकास के बुनियादी वर्षों में लगी हुई है एक पब्लिक सेक्टर की इकाई है, जहां यूनानीदवाइयां बनती हैं उसमें कार्यरत दोस्तों, निजीकरण के खिलाफ यूनानी दवाइयों के क्षेत्र में इस समय यह छोटी सी कंपनी निरंतर लाभ कमा रही है, हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर लाभान्वित कर रही है और बड़ी संख्या में हमारे नौजवानों के लिए अपने घर के पास में नौकरी उपलब्ध करवा रही है। कुछ लोगों की गिद्ध दृष्टि पहले से ही इस भूमि पर है और वो इस भूमि को ले लेना चाहते हैं ताकि इसको कालांतर में लग्जरी रिजाॅर्ट में या किसी और चीज में बदला जा सके, उनको लाभ हो सकता है लेकिन पब्लिक सेक्टर के क्षेत्र में यूनानी दवाइयां बनाकर उत्तराखंड के नाम को देश और दुनिया में फैला रही इस कंपनी का अस्तित्व मिट जाएगा, यह आपका संघर्ष नहीं है बल्कि यह उत्तराखंड का भी संघर्ष है।