गदरपुर में लाखों की स्मैक और नगदी के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

0

गदरपुर। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के वार्ड नंबर एक में एक घर में छापा मारकर लाखों रुपए की स्मैक और नगदी के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दंपत्ति पूर्व में भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुका हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध रूप से चल रही बिक्री की शिकायतों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक बाजपुर दीक्षिका अग्रवाल के दिशा निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव पांडेय के नेतृत्व में एक टीम ने 17 अप्रैल की शाम 6 बजे वार्ड नंबर 1 में एक घर पर छापा मारकर शाकिर उर्फ नकटा पुत्र सनाबर अली तथा शाइन पत्नी शाकिर उर्फ नकटा को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 19. 84 ग्राम एवं 34.67 ग्राम स्मैक के अलावा 15900 रुपये एवं 134800 रुपये की नगदी, इलेक्ट्राॅनिक तराजू एवं सिल्वर फाॅल की शीट भी बरामद की। पूछताछ में शाकिर उर्फ नकटा ने बताया कि वह स्मैक को फतेहगंज पूर्वी बरेली से खरीद कर लाता था और यहां बेचा करता था। शाकिर उर्फ नकटा एवं शाइन पति पत्नी है जो पूर्व में भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं जिनके खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपए कीमत बताई जाती है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और मेडिकल परीक्षण के उपरांत दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशी के लिए भेजा है। शातिर उर्फ नकटा एवं शाइन को पकड़ने वाली टीम में एसओजी/एडीटीएफ के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पांडेय, उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत, उप निरीक्षक हरविंद्र कुमार, सिपाही धर्मवीर सिंह, नवीन भट्ट, ललित कुमार, उमेश राज, राजेंद्र कश्यप, महेंद्र सिंह, राजेश यादव, शांति प्रसाद, महिला सिपाही कंचन चैधरी एवं दीपा लटवाल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.