कोविड केयर सेंटर से 19 कोरोना पाॅजिटिव फरार
टिहरी। श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्र नगर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से 19 कोरोना पाॅजिटिव युवक फरार हो गए हैं जिससे पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वहीं पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर सबकी तलाश शुरु कर दी है। जानकारी मिली है कि भागने वाले पाॅजिटिवों में अधिकांश राजस्थान के यात्री हैं। जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कोरोना के कहर को देखते हुए टिहरी की सीमा पर मुनीकीरेती के कैलाश गेट और भद्रकाली चेक पोस्ट पर कोरोना की जांच की जा रही है। बताया कि बीते दिनों अलग-अलग जांचों में राजस्थान और अन्य प्रदेशों के करीब 19 यात्री पाॅजिटिव पाए गए थे जिन्हें नरेंद्रनगर कोविड केयर सेंटर श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्साल में भर्ती किया गया था लेकिन दोपहर के भोजन के बाद 19 यात्री अचानक अस्पताल से लापता हो गये जिससे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।। जानकारी मिली है कि लापता पाॅजिटिवों में से एक रुद्रप्रयाग का रहने वाला है। डीएम ने जानकारी दी है कि उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर की ओर से नरेंद्रनगर थाने में फरार कोरोना संक्रमित यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और तलाश की जा रही है। जांच मेें सामने आया है कि सभी यात्री ऋषिकेश की ओर गए हैं, जिसके बाद ऋषिकेश में भी चैकिंग अभियान सख्त कर दिया गया है। सबका पता वैरीफाई कर पता लगाया जा रहा है।