बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के12 जिलों में प्रत्येक रविवार को और देहरादून में शनिवार और रविवार को कोरोना लाकडाउन
उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू 09ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक
देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने नई गाईडलाईन जारी की है। अब उत्तराखंड के 12 जिलों में प्रत्येक रविवार को और देहरादून में शनिवार और रविवार को कोरोना लाकडाउन रहेगा। वहीं उत्तराखंड में अब समस्त जनपदों में रात्रि कर्फ्यू रात्रि 09ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक लागू रहेगा। जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कल एवं माह अप्रैल में आने वाले प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश के अन्य जनपदों में माह अप्रैल के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। जनपद देहरादून के अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं से सम्बन्ध्ति सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय/संस्थान शनिवार को भी खुले रहेगें। उक्त प्रतिबन्धें के दौरान निम्नलिलिखित गतिविध्यिों में छूट प्रदान की जायेगी। जिन औद्योगिक संस्थाओं में कई पालियों में कार्य होता है, उनके कर्मचारियों के आवागमन के लिये छूट रहेगी। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन हेतु व्यत्तिफयों और सामानों की आवाजाही,मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यत्तिफयों हेतु,बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्राी,शादी, सामाजिक एवं धर्मिक आयोजनों हेतु बैंक्वेट हाॅल/सामुदायिक हाॅल/धर्मिक स्थलों से आवाजाही हेतु व्यत्तिफयों/वाहनों को निर्धरित समय में प्रतिबंधें से छूट प्रदान की जायेगी। जिन संस्थानों में रात्रि पाली में कार्य होता है उसके कार्मिकों को कार्यस्थल तक आवागमन हेतु छूट मिलेगी। उक्त आदेश दिनांक 30 अप्रैल, 2021 तक प्रभावी रहेगें।