चेकिंग करने गयी विद्युत विभाग की टीम पर हमला
काशीपुर। निर्माणाधीन बिजली लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जेई व लाइनमैन को ग्राम बाजावाला में एक व्यक्ति द्वारा ट्रांसफार्मर में केबल डाल कर डंके की चोट पर बिजली चोरी करते पाया गया। विद्युत विभाग की टीम ने पड़ताल के बाद जब केबल काटकर कब्जे में ले लिया तो विद्युत चोरों ने जेई की मोटरसाइकिल में लात मारकर गिराते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर जब विद्युत विभाग की टीम मौके से गंतव्य की ओर रवाना हुई तो आरोपियों ने रास्ते में रोककर लात घुसों से विद्युत कर्मियों की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुबोध कुमार नेगी ने बताया कि गत दिवस व सहकर्मी सत्य प्रकाश व लाइनमैन जोगा सिंह के साथ कुंडेश्वरी क्षेत्र में निर्माणाधीन बिजली लाइन का निरीक्षण करने गुलजारपुर गए थे। वापसी में शाम लगभग 5ः30 बजे ग्राम बाजावाला में निर्मित लाइन के निरीक्षण के दौरान सु{वंत सिंह पुत्र कृपाल सिंह के खेत में स्थापित उपकेंद्र ट्रांसफार्मर की एलटी की एमएम की 110 मीटर केबल डालकर मोटर से बिजली चोरी की जा रही थी। मौके पर मोटर स्वामी ने पूछताछ के दौरान बिजली चोरी करना स्वीकार किए जाने पर केबल काट कर विद्युत विभाग की टीम ने जैसे ही उसे कब्जे में लिया मोटर स्वामी का पुत्र गुरविंदर कहीं से आ धमका और बाइक में लात मारकर उसे नीचे गिरा दी। वह विद्युत विभाग की टीम पर आगबबूला हो उठा उसने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पर जब विद्युत विभाग की टीम मौके से गंतव्य की ओर रवाना हुई तो रास्ते में एक बार फिर से आरोपियों ने विद्युत कर्मियों को रोककर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुरविंदर सिंह पुत्र सुखवंत सिंह व हरपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।