हादसे में युवक और करेंट से महिला की मौत

0

गदरपुर। गदरपुर वासियों के लिए शनिवार एक बार फिर काला दिन साबित हुआ। दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि तहसील के पास ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना रुद्रपुर रोड पर तहसील के सामने ग्राम सूरजपुर के पास घटित हुई जब ग्राम मसवासी कोतवाली स्वार जिला रामपुर निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार पुत्र राजाराम पिकअप संख्या यूके 05 सीए-0661 में सवार होकर किच्छा जा रहा था कि तेज गति से जा रही पिक अप आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली के अंदर घुस गई जिसके परिणाम स्वरूप अजय कुमार की गंभीर रूप से घायल होने पर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक अजय के शव को बाहर निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मृतक अजय के सबको पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक चार बहन भाइयों में एकलौता था, जिसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, दूसरी घटना में माॅर्निंग वाॅक के लिए निकली 55 वर्षीय महिला की आंधी के कारण टूट कर गिरी 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 7 पंजाबी काॅलोनी निवासी 55 वर्षीय बेबी उर्फ नाजमा पत्नी नसीम अहमद वार्ड की कुछ महिलाओं के साथ सुबह करीब 5 बजे माॅर्निंग वाॅक के लिए गूलरभोज रोड पर निकली थी। टहहले के दौरान साथ की महिलाएं आगे निकल गई जबकि बेबी उर्फ नाजिमा पीछे रह गई। इस बीच रेड रोज काॅन्वेंट स्कूल की पुलिया के पास बीती रात्रि आंधी के कारण 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन का तार टूट कर मार्ग के किनारे खड़े यूनीपोल के साथ झूल रहा था जिसकी चपेट में आकर बेबी उर्फ नाजमा बुरी तरह झुलस गई जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बेबी उर्फ नाजमा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक नाजमा अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री के परिवार को रोता बिलखता छोड़ गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.