ओलंपिक डे रन कल,तैयारियां पूर्ण

0

रूद्रपुर।कल 23 जून को अंर्तराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर रूद्रपुर में आयोजित होने वाली ओलंपिक डे रन में सैंकड़ो की संख्या में िऽलाड़ी व क्षेत्रवासी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुये उत्तराऽंड ओलपिंक संघ के महासचिव डा- डी-के- सिंह ने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर उत्तराऽंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में ऽेलेगा। उत्तराऽंड-बढ़ेगा उत्तराऽंड- जीतेगा उत्तराऽंड के स्लोगन के तहत आयोजित होने वाली ओलंपिक डे रन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। आज ओलंपिक डे रन आयोजक समिति की एक बैठक के बाद श्री सिंह नें बताया कि दौड़ का शुभारंभ प्रातः 7 बजे गांधी पार्क से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, जिलाधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा- सदानन्द दाते, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण द्वारा हरी झंडी दिऽाकर किया जायेगा। सद्भावना दौड़ गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर काशीपुर बाईपास, भगत सिंह चौक, अम्बेडकर चौक होते हुये वापस गांधी पार्क आकर समाप्त होगी। गांधी पार्क में अतिथिगणाें द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र सौंपे जायेंगे। पूरे कार्यक्रम के संचालन व व्यवस्था हेतु विभिन्न व्यत्तिफ़याें को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है। उत्तराऽंड ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव डा0 डी-के-सिंह नें कहा कि ऽेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हम ऽेलो के प्रति जागरूक होकर स्वस्थ भी रह सकते है, साथ ही अपना व देश का नाम रोशन भी कर सकते है। आजकल के युग में िऽलाड़ियों के लिये रोजगार के अनेकों अवसर भी उपलब्ध है। हम समस्त क्षेत्रवासियों को इस सद्भावना दौड़ में हिस्सा लेकर ऽेलो के प्रति समाज व नयी पीढ़ी को जागरूक भी करना है अतः सभी लोगो से अनुरोध है कि इस सद्भावना दौड़ में अवश्य ही प्रतिभाग करें। श्री डी-के- सिंह नें बताया कि आयोजक कमेटी में केवल कृष्ण बत्र, बसंत तिवारी, नितिश कुमार, रघुवीर सिंह, सुशील गाबा, कौशल किशोर

सिंह,श्रीपाल भारती, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, कमल सक्सैना, सुरेश कुमार, लक्ष्मण सिंह,हीरा सागर,अरविन्द प्रकाश दुबे, सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार आदि सहित आयोजक कमेटी मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.