हल्द्वानी से बड़ी खबर…पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत ऋषिकेष एम्स में भर्ती
हल्द्वानी । उत्तराखंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत एयरलिफ्ट कर ऋषिकेष एम्स में भर्ती किया गया हैं। बच्ची सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे है, उनका हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहाँ उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए आज सरकारी हेलीकॉप्टर द्वारा उन्हें हल्द्वानी एफटीआई से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। उनकी पत्नी और बेटा भी हेलीकॉप्टर से उनके साथ एम्स ऋषिकेश गए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत कल से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लंग्स में दिक्कत के साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी बेहद कम है। बच्ची सिंह रावत अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। उत्तराखंड के लोकप्रिय सांसद श्री बच्ची सिंह रावत का लंबा राजनीतिक सफर तय किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उनकी सियासी जमीन को मजबूत जनाधार मिला है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अस्वस्थ्य होने की खबर मिलने से समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है। प्रदेश वासियो के साथ ही वरिष्ठ नेताओ ने बची सिंह रावत को दीर्घायु होने और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर प्रार्थना कर रहे है।