रुद्रपुर में मिले 24 कोरोना संक्रमित,किच्छा में महिला पुलिस कर्मी और पुत्री सहित 26 पाॅजीटिव
रूद्रपुर । कोरोना की दूसरी लहर तराई में भी तेज होती जा रही है। बार्डरों पर की जा रही टैस्टिंग में आज 58 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इन सभी को आईसोलेट किया जा रहा है। तेज होते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन दिनों बार्डर पर दूसरे राज्यों से आने वालों की चेकिंग की जा रही है, मौके पर ही उनकी आरटीपीसीआर जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। बाॅर्डर पर की गयी आरटीपीसी आर जांच के तहत आज रूद्रपुर मे 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। वहीं किच्छा में 26 लोग संक्रमित पाये गये हैं इनमें एक महिला पुलिस कर्मी और उसकी बेटी भी शामिल हैं जबकि खटीमा में कुल आठ लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया है। साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों की भी आरटीपीसीआर जांच की तैयारी की जा रही है। उधर जसपुर के एक स्कूल में भी 26 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों में हड़कम्प मचा है।