नर्सिंग काॅलेज में फूटा कोरोना बम,कालेज की पचास छात्राएं निकली संक्रमित
देहरादून । कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। उससे खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण राज्य में फिर से बंदी का दौर वापस लौटने लगा है। कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश जारी कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाओं में पढ़ाई बंद कर दी गई है। कोरोना का आंकड़ा हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहा है। कई संस्थानों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब नर्सिंग काॅलेज में कोरोना धमाके की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून के स्टेट नर्सिंग काॅलेज कल रोज 50 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। इसके बाद उन्हें अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में बीते एक पखवाड़े संक्रमण के 15833 मामले आए हैं, जबकि जनवरी से मार्च तक यानी तीन माह में राज्य में 9491 मामले आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात किस कदर भयावह हो रहे हैं। बीते 15 दिन की स्थिति का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि हर 82 सेकेंड में संक्रमण का औसतन एक मामला दर्ज हो रहा है। एक अप्रैल को प्रदेश में 500 लोग संक्रमित मिले थे। 15 अप्रैल को यह आंकड़ा साढ़े चार गुना बढ़कर 2220 पर पहुंच गया। एक अप्रैल को प्रदेश में 2236 सक्रिय मामले थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 12484 पहुंच गई है। रिकवरी दर भी 94.59 से घटकर 85.83 फीसद पर आ गई है। उत्तराखंड में दून और हरिद्वार कोरोना के हाॅटस्पाॅट बने हुए हैं। पिछले 15 दिन में इन दो जनपदों में 11142 लोग संक्रमित मिले हैं। यह प्रदेश के कुल मामलों का 70 फीसद है। इस दौरान देहरादून में 6644 और हरिद्वार में 4498 मामले आए हैं। दून, विकासनगर, )षिकेश और मसूरी में फिलवक्त 40 से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून जनपद की स्थिति अब भयावह होती जा रही है। हर दिन सबसे ज्यादा मामले यहीं आ रहे हैं।