भाजपा ने झोकी पूरी ताकत,सीएम तीरथ के साथ निशंक और बहुगुणा भी पहुंचे सल्ट

0

सीएम तीरथ ने किया दिवंगत जीना को नमन,महेश जीना के समर्थन देने की अपील
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा,सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, राज्यमंत्री रेखा आर्य, धन सिंह रावत समेत अन्य नेता सल्ट में आयोजित विशाल जनसभा मे सियासी दमखम दिखाने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत और भाजप प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिवंगत भाजपा विधाायक को विकास पुरूष बताया। इस दौरान उन्होंने महेश जीना के समर्थन मे आगामी 17 अप्रैल को भारी मतो से विजय बनाने की अपील की। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सल्ट विधाानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री महेश जीना जी के समर्थन जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने यहां विशाल जनसभा को संबोधिात करते हुए कहा कि यह बड़ा दुःख का विषय है कि आज सुरेंद्र जी हमारे बीच नहीं है, सिर्फ उनकी यादें हमारे साथ जुड़ी हैं। श्री जीना जी काफी हंसमुख स्वभाव के थे। वे जनता के कल्याण के लिए हमेशा जुटे रहते थे। वह सच्चे जनसेवक बनकर क्षेत्र का विकास कर रहे थे। उनके अधाूरे कार्यों को अब महेश जीना जी ने पूरा करने का संकल्प लिया है। जनता की जो भी समस्याएं होंगी, हम उनका निराकरण करेंगे। राज्य सरकार उनके कार्यकाल में हुए अधाूरे विकास कार्यों को पूरा करने का वादा करती है। गौर हो कि सल्ट सीट का उपचुनाव भाजपा के लिए साख का सवाल है। प्रदेश की भाजपा सरकार और पार्टी संगठन में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद हो रहे इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सियासी कौशल की परीक्षा होनी है। यदि पार्टी को जीत हासिल हुई तो यह 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मनोबल उसका बढ़ाने वाली भी होगी। इसे देखते हुए भाजपा ने सल्ट में पूरी ताकत झोंकी हुई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी उपचुनाव में प्रचार के लिए क्षेत्र में जाना था, मगर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण वह सल्ट नहीं जा पाए थे। अब कोरोना को मात देने के बाद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उनका सल्ट का कार्यक्रम निर्धारित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.