काशीपुर में एक दिन में 60 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप
काशीपुर। देश विदेश के साथ ही कोरोना वायरस यहां काशीपुर में भी एक बार फिर से कहर बरपा आना शुरू कर दिया है। वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे से बचाव को लेकर आज भी लोग जागरूक नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर ने आज सारे रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिए। नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि काशीपुर क्षेत्रा के विभिन्न स्थानों पर 60 लोगों की जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। संक्रमित आए लोगों में से बाहर से आए लोग भी शामिल हैं। बीते 13 अप्रैल को इन सभी के आरटी पीसीआर टेस्ट कराए गए थे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर नहीं उत्तराखंड के तमाम शहरों के साथ काशीपुर में भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है लेकिन यहां लोग महामारी के खतरे से बचाव को लेकर जागरूक नहीं है। 50» से अधिक लोगों को सड़कों पर बगैर मास्क तफरी करते अथवा वाहनों पर फर्राटा भरते देखा जा सकता है। इसी तरह बाजारों में व सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड-19 नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। समाज का आम तबका यदि खुद की सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हुआ तो वाले दिनों में हालात भयावह होंगे। सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजेशन को लोग भूल चुके हैं जबकि महामारी के इस दौर में साफ सफाई खानपान मास्क का प्रयोग इम्यूनिटी पावर बढ़ाने संबंधी खाद्यान्न के साथ ही तमाम एहतियात लोगों को महामारी के खतरे से हद तक बचा सकते हैं।