आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से युवती की मौत
रुद्रपुर। आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगतपुरा आवास विकास थाना निवासी 25 वर्षीय विशाल सागर उर्फ मोनू पुत्र जगदीश लाल ने लोन लेकर टेंपो लिया था। उसकी मासिक किश्त जमा करने को लेकर वह परेशान चल रहा था। किश्त जमा करने का दवाब बढ़ने का जिक्र उसने मंगलवार रात स्वजनों से भी किया था। रात को करीब एक बजे तक परिवार के साथ बैठा रहा था। सुबह लगभग साढ़े चार बजे जब उसकी माँ उठी तो विशाल के कमरे का दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर उसका माथा ठनका तो उसने घर के अन्य सदस्यों को उठा दिया। दरवाजा तोड़ कर जब वह कमरे में घुसे तो अंदर विशाल फंदे पर लटका हुआ था। उसने कमरे के पर्दे का फंदा बना फांसी लगा ली थी। उसकी हालत देख स्वजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंचे आवास विकास चैकी प्रभारी दिनेश परिहार ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक मृतक किश्त जमा न कर पाने के कारण परेशान था।
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से युवती की मौत
रुद्रपुर। बीती रात रामपुर रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने युवती को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब कि भाई बाल बाल बच गया। आरोपी चालक मय वाहन के पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा निवासी 23वर्षीय रेखा पुत्री नेतराम अपने भाई के साथ रामपुर रोड झा कालेज के पास ठेली लगाती थी। मंगलवार की रात दोनो घर वापस लौट रहे। तभी पीछे से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने युवती को रौंद दिया। युवती की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा कि मृतका का भाई बाल बाल बच गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जाम की भी स्थिति हो गई। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर चैकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहंुचे। पुलिस ने शव को ब्कब्जेमें लिया और पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को मय वाहन के हिरासत में ले लिया है। परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिये तहरीर नहीं दी गई है। उधर परिवार में कोहराम मच गया है।