मुख्यमंत्री तीरथ की सौगात: मलिन बस्तियों का होगा विनियमितिकरण
विधाायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार,नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारो में जगी उम्मीद
देहरादून(दर्पण संवाददाात)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मलिन बस्तियों में रहने वाले निचले तबके के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने मलिन बस्तियों का विनियमितीकरण करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकारी भूमि पर स्थित मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में सीएम रावत ने भारत रत्न डाॅ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य नेता मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने घंटाघर स्थित डाॅ आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आंबेडकर समाज की 5 वरिष्ठ महिलाओं को शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया।
विधायक ठुकराल के प्रयास लाए रंग
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा विगत कई वर्षों से किये जा रहे प्रयास आखिरकार रंग लाये हैं। विधायक ठुकराल लम्बे अरसे से मलिन बस्तियों के विनियमिती करण की मांग उठाते आ रहे हैं। कई बार वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुके हैं। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण की घोषणा की है। इस पर विधायक ठुकराल ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह लगातार इस मांग को लेकर प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात भी उनकी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर वार्ता हुई साथ ही आज सुबह उन्होंने इस मसले को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत और सचिव शैलेश बगौली से भी वार्ता की थी। जिसके बाद आखिरकार मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस तोहफे के बाद रुद्रपुर के लिए अभी कई बड़े तोहफे बाकी हैं। धायक ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर के हजारों परिवारों को उनके घर का मालिकाना हक मिले यह उनके जीवन का एक लक्ष्य बन चुका है। विधायक ठुकराल ने बताया कि 16 अप्रैल को वह देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें रूद्रपुर आने हेतु निमंत्रित करेंगे और रुद्रपुर वासी उनका ऐतिहासिक स्वागत करेंगे ।
नजूल भूमि पर बसे लोग फिर अधर में
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मलिन बस्तियों में रहने वाले निचले तबके के लोगों को विनियमितीकरण करने की घोषणा की है। लेकिन इसमें नजूल भूमि पर बसे लोगों को कोई राहत मिलती नजर नही आ रही है। नजूल नीति का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन सरकार की हीलाहवाली के चलते अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया। कहने को तो पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा नजूल भूमि को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन इस कमेटी द्वारा क्या सुझाव या रणनीति बनाई गई इसका किसी को नही पता। आाज मुख्यमंत्री तीरथ द्वारा सरकारी भूमि पर बसी मलिन बस्तियों को विनियमितीकरण की घोषणा की गई है, लेकिन नजूल भूमि पर बसे अन्य लोगों को इससे क्या राहत मिलती है यह अभी साफ नही है। रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में करीब 20 मलिन बस्तियां है यदि सीएम की घोषणा पर अमल होता है तो इन बस्तियों में रहने वाले लोगों को जरूर इससे राहत मिल सकती है। बहरहाल मुख्यमंत्री की इस घोषणा को आम जनता मात्र चुनावी स्टंट ही मान रही है। उनका कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की घोषणा हो चुकी है लेकिन कोई अमल नही हो पायाा।