तस्करों ने किया पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास, सिपाही घायल
रूद्रपुर। गौमांस तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती शाम गोमांस तस्करों का पीछा कर रहे बाइक सवार पुलिस कर्मियों को तस्करों ने कार से रौंदने का प्रयास किया। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गौवंश सरक्षण सरक्षण स्कवाड कुमायू परिक्षेत्र के प्रभारी चन्द्र सिंह को बीती शाम मुखविर ने सूचना दी कि अशफाक पुत्र महबूब निवासी दरऊ किच्छा व नसीम पुत्र नबी अहमद निवासी किच्छा जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी दरऊ किच्छा दिल्ली नम्बर की सेंट्रोकार से कल्याणपुर उत्तर प्रदेश से खेडा रुद्रपुर में गोमांस लेकर आने वाले है। सूचना पर कांस्टेबल पवन कुमार ,रवीन्द्र सिंह, जीवन कुमार,दीपक, कुन्दन खन्ना व राजेश कुमार अलग अलग वाहनों से खेड़ा के लिए रवाना हुए। कांस्टेबल रवीन्द्र व कांस्टेबल जीवन कुमार को उक्त सिल्वर कलर सेटंªो कार के बारे में हिदायत देकर साई मन्दिर से अन्दर की ओर जाने वाली सडक के अन्दर गलियों में नजर रखने को कहा गया । जबकि कांस्टेबल दीपक सिंह ,कुन्दन खन्ना चालक राजेश कुमार को रेशम वाडी में मुख्य सडक से अन्दर को जाने वाली सडक पर नजर रखने को कहा गया। चन्द्र सिंह खुद कानि0 पवन कुमार को साथ लेकर दुधिया मन्दिर के पास मुख्य सडक से खेडा की ओर जाने वाली सडक पर नजर रखे हुए थे। शाम करीब छह बजे दिल्ली नम्बर की उक्त सेन्ट्रो कार ने खेड़ा में साई मंदिर के पास गश्त कर रहे कांस्टेबल रवीन्द्र सिंह व कांस्टेबल जीवन कुमार की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी और रेशमबाडी से तीन पानी की ओर भाग गये। कार में दो लोग सवार थे। कार की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठा सिपाही जीवन कुमार बांयी तरफ छिटक गया जबकि रविन्द्र कुमार कुछ दूर तक मोटरसाईकिल के साथ घिसटता चला गया। रविन्द्र को चोटें आयी हैं जिस जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। फरार तस्करों की तलाश में पुलिस ने बाद में दरऊ और किच्छा क्षेत्र में भी दबिश दी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। मामले में पुलिस ने फरार तस्करों के खिलाफ पुलिस कर्मी को जान से मारने की कोशिश करना और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश तेज कर दी है।