पुलिस ने जंगल में पकड़े 21 नशेड़ी
13 ग्राम स्मैक, दस बाइकों सहित अन्य सामान बरामद
नानकमत्ता। नशेड़ियों के खिलाफ चलाये गये भियान के तहत नाकमत्ता और खटीमा थाना पुलिस की अलग अलग टीमों ने डैमपार जंगलों में छापामार अभियान चलाकर वहां से 5 नाबालिगों सहित 21नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 13 ग्राम स्मैक दस बाइकों सहित अन्य सामान बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नानकमत्ता और खटीमा थाना पुलिस की अलग अलग टीमों ने क्षेत्राधिकारी के नेतृत्वम ें डैमपार कालाबूटा गिधौर के जंगलों में औचक छापे मारे। इस दौरान जंगल में नशा कर कर रहे मेन मार्केट खटीमा निवासी सन्नी पोखरिया पुत्र विजेन्द्र पोखरिया, मेलाघाट रोड खटीमा निवासी अविनाश सामंत पुत्र मनमोहन सिंह,मीना बाजार बनबसा निवासी छत्रपाल वर्मा पुत्र बाबू राम वर्मा, उंची महुवट खटीमा निवासी अमन राना पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र श्याम सिंह, विजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल संिह, वार्ड नं. 6 खटीमा निवासी आमिर पुत्र शकील, मो. आलीम पुत्र हसीन अहमद, बिगराबाग खटीमा निवासी अविनाश सिंह राना पुत्र नरेश सिंह राना, वर्ड 11 टनकपुर निवासी नीरज अधिकारी पुत्र माधव सिंह, वार्ड नं. 4 खटीमा निवासी इरफान पुत्र नवाब खां, चारूबेटा खटीमा अनुराग गोस्वामी पुत्र गंगनाथ गोस्वामी, दीपक थापा पुत्र गोपाल सिंह थापा, वार्ड नं. 6 खटीमा निवासी अजमल पुत्र बाबू, शोभित बिष्ट पुत्र विमल बिष्ट, कंजाबाग खटीमा निवासी सुनील चन्द्र पुत्र हीरा चन्द के अलावा पांच नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से नशेड़ियों को नशा बेचने वाला गिधौर निवासी हरजिंदर उर्फ जस्सी उर्फ लाली पुत्र बग्गा सिंह, अपने भाई कक्की व छेगी उर्फ छवेग के साथ मौके से फरार हो गया। उसकी बुलेट मोटरसाईकिल और एक होण्डा साइन मोटर साईकिल एक वीवो कम्पनी का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके अलावा मौके से 10 अन्य बाइकें, एक स्कूटी 19 मोबाइल, 13 ग्राम स्मैक, स्मैक पीने के लिए प्रयोग किये जाने वाले 10 चमकीले पेपर, 12 बीट की अलग अलग पर्चियां 2 ऐविल की खाली शीशियां 1 सीरिंज आदि बरामद किये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आईजी ने पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। पकड़ने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर, एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट, एसएसआई लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल, धर्मेन्द्र आर्या, नवीन बुधानी, कांस्टेबल हरेन्द्र थापा, प्रकाश आर्या, हेम चन्द्र फुलारा, विजेन्द्र नेगी, सहनवाज अंसारी, चन्द्र सिंह, महिपाल सिंह आदि शामिल थे।