दिल्ली से बड़ी खबर….हरीश रावत के स्वास्थ्य में पहले से बेहतर सुधार ,समर्थकों में उत्साह
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत दिल्ली एम्स में एडमिट है। वहीं हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को डिस्चार्ज मिल गया है। बताया जा रहा है कि हरीश रावत को आईसीयू से नार्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके स्वास्थ्य में पहले से बेहतर सुधार हो रहा हैं वहाँ कुछ समय स्वास्थ्य लाभ लेंगे।वहीं हरदा के परिजनों ने मदद के लिये शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। श्री रावत और उनके परिवार के सदस्य पिछले माह कोरोना संक्रमित मिले थे। तब हरीश रावत की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे उपचार के लिये दून अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां चिकित्सको ने उनकी स्वास्थ्य की बेहतर उपचार के लिये दिल्ली एम्स रेफर किया गया। जबकि दूसरे दिन उनकी पत्नी को भी उपचार के लिये एम्स में भर्ती किया गया। इस दौरान राज्य के सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उपचार के लिये राजकीय स्वास्थ्य सुविधाओे का लाभ देते हुए ऐयर एंबुलेस उपलब्ध कराने के साथ ही उचित चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। बहरहाल पूर्व सीएम हरीश रावत पिछले दो सप्ताह से उनका उपचार चल रहा था। वहीं उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा के लिये उपचुनाव को लेकर भी सियासी हलचल बढ़ गई है।यहां चुनावी प्रचार से माहौल गर्म है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला हो सकता है। जबकि अब हरदा के दिल्ली एम्स से लौटने की उम्मीद है। इधर सोशल मीडिया पर भी दिल्ली एम्स वार्ड में से बाहर आते हुए हरीश रावत की तस्वीर को वायरल हो रही है। उत्तराखंड के समर्थकों व कांग्रेस नेताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।कोविड गाईडलाईन को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किये गये है।