वैद्य प्रदीप भंडारी को एसडीएम ने किया सम्मानित

0

रामनगर। उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी गऊ मूत्र क्रांति की अलख जगा रहे रामनगर के मशहूर वैद्य प्रदीप भंडारी को बाजपुर के एसडीएम विवेक प्रकाश ने एक समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें वैद्य प्रदीप भंडारी पिछले करीब एक दशक से कोटाबाग ब्लाॅक के पवलगढ़ में गऊ मूत्र क्रांति संस्थान चला रहे हैं। इस संस्थान में आये हजारों लोगों को अब तक असाध्य रोगों से निजात मिल चुकी है। वैद्य प्रदीप भंडारी गऊ मूत्र और जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनने वाली दवा से कैंसर, शुगर, किडनी, गठिया, हैपेटाइटिस बी सी सहित तमाम गंभीर रोगों का ईलाज कर रहे हैं। वैद्य भंडारी के पास पहुंचे कई ऐसे मरीज भी बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें बरेली, दिल्ली मुम्बई जैसे कई बड़े अस्पतालों ने भी ठीक करने से इनकार कर दिया था। यही वजह है कि उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीज उपचार कराने के लिए पवलगढ़ पहुंच रहे हैं। खास बात ये है कि वैद्य प्रदीप भंडारी की दवा के कोई साइडइफेक्ट नहीं हैं, मरीज जितना अधिक परहेच करता है उतनी जल्दी वह स्वस्थ होने लगता है। वैद्य प्रदीप भंडारी जरूरतमंदों का उपचार निःशुल्क करते हैं। वैद्य प्रदीप भंडारी के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए बाजपुर के एस. डी. एम. विवेक प्रकाश ने विगत दिवस पवलगढ़ पहुँचकर उन्हें प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि वैद्य प्रदीप भंडारी लाईलाज बिमारियों का उपचार करके लोगों के जीवन में जिंदगी की नई किरण लौटा रहे हैं। उनकी सेवा प्रशंसनीय है। वैद्य प्रदीप भंडारी को इससे पूर्व भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके कार्यों की सराहना कर चुके हैं। इसके अलावा सेवानिवृत्त डी. आई. जी. जगत राम जोशी ,एस. पी. कम्यु. जी एस पाण्डे, अधिवक्ता संघ काशीपुर, कु.वि.वि. की विभागाध्यक्ष श्रीमती बीना पाण्डे, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश कुमार सहित कई संस्थाए व अधिकारी गऊ मूत्रक्रान्ति के संचालक प्रदीप भण्डारी का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.