आधा किलो चरस सहित तस्कर दबोचा
नानकमत्ता। मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना के प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की संयुक्त टीम ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में संघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को मिली सूचना की एक युवक बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की बिक्री करने जा रहा है। हरकत में आई पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस को देख तस्कर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर सडासडिया पुलिया के पास से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर आरोपी के पास आधा किलो चरस, एक छोटा इलेक्ट्राॅनिक तराजू, घ्23 90 नगदी बरामद की। पुलिस ने घटना के प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूके06 ए 3257 को भी सीज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम थाना झनकाईया निवासी ग्राम बग्गा चवान जोगिंदर सिंह धामी पुत्र कुंदन सिंह बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/ 20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कारोबारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा पकड़े जाने पर जेल की सलाखों में भेजा जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट,एसआई नवीन बुधानी, एसआई जितेंद्र खत्री, कांस्टेबल शेखर बुदियाल, कांस्टेबल प्रकाश आर्य, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।