जिले में साइबर ठगों का आतंक, तीन खातों से उड़ाई हजारों की रकम

0

रूद्रपुर । जिले में साइबर ठगों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। आये दिन साइबर ठग लोगों की मेहनत की कमाई को पल भर में लूट रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। कारण यह है कि ऐसी घटनाओं को रोजाना सुनने और अखवारों में पढ़ने के बावजूद लोग अपने खातों से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी दूसरों से साझा कर रहे हैं जिसका फायदा शातिर ठग उठा रहे हैं। रूद्रपुर में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों में आज तीन और मामले जुड़ गये हैं। ठगों ने तीन अलग अलग खातों से 50 हजार से अधिक की रकम पार कर ली।
केस नंबर 1-
मूल रूप से पडेरा थाना बहेड़ी बरेली निवासी राजेश कुमार पुत्र ओमकार सिडकुल में काम करता है और भईपुरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। उसका केनरा बैंक में बचत खाता है। राजेश के मुताबिक बीते दिनों उसके पास 7086174667 से फोन आया और उत्तफ अज्ञात व्यत्तिफ ने अपना नाम मनोज बताते हुए अपने किसी मित्र के ईलाज हेतु रूपये भेजने की बात कही और कहा कि तुम्हारे फोन पे पर आॅन लाईन रूपये भेज रहा है , जिसका मैसेज आये तो रिसीव कर लेना। उक्त मनोज की बातों पर विश्वास करके जैसे ही उसने मैसेज रिसीव किया तो खाते से तीन बार में कुल 33 हजार 499 रूपये कट गये। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस नंबर 2
दूसरा मामला बत्रा कालोनी का है। यहां यहां रहने वाले राजरोसी गुर्जर ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को दी तहरीर में बताया कि उसका बचत खाता एक्सिस बैंक शाखा रूद्रपुर में है। उसने पिछले दिनों नेट से बैंक के कष्टमर केयर का नंबर लेकर अपने द्वारा कराई गई रेलवे टिकटों के विषय में बात की। बातचीत चल रही रही थी कि अचानक फोन कट गया। जिसके बाद पुनः उसी नम्बर से फोन आया कि फोन करने वाले ने कहा कि वह राजेन्द्र मेहता एक्सिस बैंक कस्टमर केयर से बोल रहा है और पूछा कि मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं । जिस पर उसे रेलवे
टिकों के बारे में बताया गया कि खाते से टिकटों के पैसे कट गये हैं लेकिन टिकटें नहीं बनी हैं। जिस पर उत्तफ राजेन्द्र मेहता द्वारा बताया गया कि अब रिफन्ड का सारा सिस्टम बदल गया है। इसके बाद उसने 20 हजार की रिफण्ड लिमिट बनाने को कहा और इसके लिए पूरी प्रक्रिया करने को कहा। बैंक कस्टूमर केयर के भरोसे रह कर जब बताई गई प्रकिया करता रहा तो प्रक्रिया समाप्त होते ही खाते से 20,000 रूपये निकल गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजेन्द्र मेहता नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस नंबर 3
साइबर ठगी का तीसरा मामला भी बेहद शातिराना है। एलायंस सिटीवन निवासी चन्द्रप्रकाश ने नेट से पिज्जा सर्विस का नंबर लिया और उस काॅल करके पिज्जा के लिए आॅडर किया। चन्द्रप्रकाश के मुताबिक पिज्जा आर्डर करने के बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। जिस नंबर पर पिज्जा के लिए आॅर्डर किया गया था उसने ओटीपी पूछा। जिसके बाद उसके खाते से 4 हजार 999 रूपये कट गये। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.