ब्रिटिश काउंसिल से जुड़ेगा होली चाइल्ड स्कूल

0

रूद्रपुर।होली चिल्ड्रन एजूकेशनल एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित होली चाइल्ड स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए शीघ्र ही ब्रिटिश काउंसिल से जुड़ने जा रहा है। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में होलीचाइल्ड स्कूल के चेयरमैन रोहिताश बत्र ने कहा कि होली चाइल्ड स्कूल सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त तराई क्षेत्र का एकमात्र वह स्कूल है जो आईपीएससी के निर्देशों पर कार्यरत है। विद्यालय का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्रदान कर परिपक्व नागरिक की नींव को छात्र में स्थापित करना है, जिसके आधार पर वह विश्व में किसी भी स्थान पर अपनी और अपनों की गरिमा को बनाए रऽें। श्री बत्र ने कहा कि गत वर्षों में स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा के साथ-साथ ऽेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यालय के बच्चों ने क्षेत्र में ही नहीं बलिक प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त की है। विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के चहुंमुऽी विकास के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत अब स्कूल ‘ब्रिट्रिश कांउसिल’ से भी जुड़ने जा रहा है। स्कूल में छात्र/छात्रओं के लिए बहुद्देशीय सभागार का निर्माण किया जा रहा है। स्पोर्टस गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अनुभवी कोच नियुत्तफ़ किए गए हैं जो सांयकाल में फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबाल जैसे ऽेलो में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। बच्चों को स्वीमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों समुचित मानसिक विकास के लिए रोबोटिक्स को भी प्रारम्भ किया जा रहा है। बच्चों कोक्राइस्ट कॉलेज, बंगलोर द्वारा ‘काउंसलिंग साइकोलॉजी’ में प्रशिक्षित कांउसलर द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। विद्यालय के सचिव विकास बत्र ने कहा कि होलीचाइल्ड स्कूल की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी। विद्यालय में प्रत्येक छात्र की प्रतिभा को परखकर उसे तराशने का प्रयास किया जाता है। विद्यालय में बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण और स्वस्थ आदतों को विकसित करने पर भी जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ शिक्षा प्रणाली को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि आज होली चाइल्ड स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके बच्चे विभिन्न क्षेत्रें में बुलंदियों को छूं रहे हैं। इस दौरान ऑक्सफोर्ड एकेडमी की प्रधानाचार्या स्वाति जोशी ने भी अपने विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई। उनहोंने कहा कि होली चिल्ड्रन एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित ऑक्सफोर्ड एकेडमी पूरे रीजन में एकमात्र सीबीसीएसई गर्ल्स स्कूल है। इसमें सभी छात्रओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रेक्टिकल पर भी ध्यान देकर शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने पर विद्यालय का फोकस है। विद्यालय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी आगे बढ़ा रहा है। पत्रकार वार्ता में प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप प्रधानाचार्य सीएम जाशी, एमसी जोशी, आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.