एक रुपये में अब नहीं मिलेगा पानी का कनेक्शन: बंशीधर भगत
ग्रामीण और शहरी श्रेणी में एक समान शुल्क लिया जायेगा
देहरादून । प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार ने पिछली त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलट दिया है। अब प्रदेश में पानी का कनेक्शन एक रुपये में नहीं, बल्कि 100 रुपये में मिलेगा। यह आदेश आज पेयजल मंत्री वंशीधर भगत ने प्रदेश के निकायों की आयोजित बैठक में दिये। त्रिवेंद्र सरकार में ग्रामीण इलाकों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा था। जबकि शहरों में पानी का कनेक्शन 3600 रुपये होने के कारण लोग कनेक्शन नहीं ले रहे थे। गुरुवार को शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने प्रदेश के शहरी निकायों की बैठक में पिछली सरकार का आदेश पलट दिया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण और शहरी श्रेणी में एक समान पानी के कनेक्शन का शुल्क लिया जायेगा। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि पूरे प्रदेश में पानी के बिल के लिए मीटर लगेंगे। जितना पानी इस्तेमाल करेंगे, उतना ही शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने कहा अब फोकट में पानी नहीं दिया जा सकता।गौरतलब है कि उत्तराखंड में राज्य सरकार की सबसे महत्वपर्णू और जनकल्याणकारी योजना का जिक्र करते हुए देश के पीएम नरेद्र मोदी ने भी सीएम त्रिवेंद्र की तारीफ की थी। हांलाकि उत्तराखंड के ग्रामीण जनपदों में पेयजल के लिये हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन लगाये जा रहे है। लेकिन अब कैबिनेट मंत्री के नये आदेश के बाद इस योजना के लाभर्थियों को बड़ा झटका लग सकता है।