किच्छा में अवैध स्मैक और नानकमत्ता में पकड़ी चरस
किच्छा/नानकमत्ता । एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत किच्छा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को और नानकमत्ता पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की तस्करी में गिरफ्तार किया है। किच्छा पुलिस ने पुराना बरेली रोड हरियाणा फार्म गोला नदी को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से अभियुक्त राम भरोसे पुत्र ननकी निवासी पुराना गल्ला मंडी साईं मंदिर के पीछे किच्छा थाना किच्छा को 4 .67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। सम्बंधि धाराआंे में उसका चालान किया गया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र, कांस्टेबल बृजमोहन, कांस्टेबल गौरव सनवाल आदि शामिल थे। उधर नानकमत्ता में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सड़ा सडिया प्रतापपुर क्षेत्र में वाहन संख्या यूके06 एटी 5594 को रोका तो वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर नाले में कूद गया। पुलिस टीम ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन हाथ नहीं आया। वाहन के हैंडल पर टंगे बैग के अंदर पुलिस ने 675 ग्राम अवैध चरस बरामद की। पुलिस ने मामले में हरपाल सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह निवासी गोविंदपुर नकटपुरा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के विरु( मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एसआई नवीन बुधानी, एसआई जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल हेमचंद्र, कांस्टेबल हरेंद्र थापा, कांस्टेबल शेखर बुधियाल आदि थे।