पुलिस की तत्परता से रूकी नाबालिग की शादी,दूसरे समुदाय के युवक के मंसूबे हुए नाकाम

0

रुद्रपुर। रम्पुरा चैकी क्षेत्र में एक युवक ने पड़ौस की किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उससे विवाह के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस हरकत में आयी और आनन फानन में मौके पर पंहुचकर दोनो को हिरासत में लेकर कोतवाली पहंुची। पुलिस ने युवक के खिलाफ नाम बदलकर लड़की को बहला फुसला कर ले जाने व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। जांच महिला एसआई नीमा बोहरा को दी गई है। जानकारी के मुताबिक चैकी रम्पुरा क्षेत्र खेड़ा कालोनी में एक परिवार रहता है और उनकी एक 16वर्षीय पुत्री समेत तीन बच्चे है। थोड़ी दूरी पर दूसरे समुदाय का परिवार रहता है। किशोरी का उस परिवार के युवक से मिलना जुलना हो गया और युवक ने किशोरी को विवाह करने को राजी कर लिया। शादी 16अपै्रल को होनी थी। बुधवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा में दूसरे समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय की किशोरी को शादी के लिए तैयार कर लिया है और उसे घर से बहला फुसला कर ले जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। चैकी रम्पुरा प्रभारी अनिल जोशी,महिला एसआई नीमा बोहरा पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहंुचे और युवक व किशोरी के साथ ही युवक के पिता को लेकर कोतवाली पहंुच गये। पुलिस ने आनन फानन में आरोपी कादिर अंसारी खेड़ा वार्ड 18 के खिलाफ नाम बदल कर लड़की को बहला फुसला कर ले जाने और उससे छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली एक युवक जो दूसरे समुदाय का है,वह किशोरी को नाम बदल कर ले गया है। उससे शादी का प्रयास कर रहा। जांच महिला एसआई नीमा बोहरा को दी गई है। सूत्रों की माने तो आरोपी युवक के दूसरे साथी के पास सिक्किम राज्य निवासी एक युवती है। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने पुलिस से की है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ बताने से इंकार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.