वेल्डिंग के दौरान विस्फोट से टैंकर के परखच्चे उड़े
वेल्डर की हालत नाजुक, घटना से मचा हड़कम्प
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में सुबह वेल्डिंग के दौरान अचानक तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट के कारण टैंकर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में आकर वेल्डर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बाजपुर रोड पर परमानंदपुर मोड़ के समीप ग्राम परमानंदपुर निवासी कादिर पुत्र मुर्तजा की वेल्डिंग की दुकान है। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 10 बजे एथिलीन नामक केमिकल को खाली करने के बाद एक टैंकर चालक टैंकर में वेल्डिंग करवाने के लिए कादिर की दुकान पर आया। बताते हैं कि वेल्डर कादिर ने टैंकर में जैसे ही वेल्डिंग शुरू की तभी अचानक तेज धमाके के साथ अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया और टैंकर के परख्च्चे उड़ गए। इस दौरान वेल्डर कादिर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल कादिर को तत्काल उपचार के लिए समीप स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि केमिकल को अनलाॅक करने के बाद गाड़ी की धुलाई कराने के पश्चात वेल्डिंग कार्य होना चाहिए था लेकिन बगैर धुलाई के जैसे ही वेल्डिंग शुरू हुई टैंक में गैस भरने के कारण वह तेज धमाके के साथ फट गया।