बेहड़ ने सरकार के दम पर तीन निदेशकों को दिलाये थे चार पद

0

रुद्रपुर।सिटी क्लब के नवनिर्वाचित सचिव सीए अशोक सिंघल और कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व सिटी क्लब के चुनाव में विकास कराने के नाम पर उनके पक्ष के पांच निदेशक चुनकर आये। उस समय क्लब में गणमान्य सदस्यों ने हमारे पांच निदेशकों में से दो पद देने का अनुरोध किया किन्तु पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने अपनी सरकार के दम पर उन्होंने तीन निदेशकों को चारों पद दिये। इन चुनावों में हमारे चार निदेशक होने के बावजूद हमारे द्वारा उपाध्यक्ष प्रथम या सचिव पद से कोई एक पद सुधांशु गाबा को देने का प्रस्ताव किया जोकि इनके द्वारा ठुकरा कर इन्हीं के समर्थक शिव कुमार द्वारा वोटिंग करा लेने की चुनौती दे दी गयी जिसे हमारे द्वारा स्वीकार कर लिया गया। परिणामस्वरूप हमारे चारों निदेशक पदाधिकारी चुन लिये गये। विदित हो कि शुरू के 15 माह क्लब में कार्यकारिणी की एक भी बैठक नहीं हुई न ही कोई कार्य हुए। हमारे चार्ज लेने के आठ माह में क्लब में आमूलचूल परिवर्तन कर सदस्यों को परिवार सहित आने का माहौल सुनिश्चित करा दिया। अब क्लब को सभी चुने हुए निदेशकों को साथ लेकर और ऊंचाईयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कम समय में सिटी क्लब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी दलगत भावना से उपर उठकर सिटी क्लब का विकास किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.