साइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,14 साइकिलें बरामद, तीन गिरफ्तार
गदरपुर। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से आतंक का पर्याय बन चुके साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 14 साइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने सूरजपुर तिराहे के पास से एक रेंजर साइकिल के साथ दो संदिग्ध युवको को पूछताछ के लिए रोका जिस पर युवक हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस टीम ने उनको धर दबोचा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेंजर साइकिल को आवास विकास क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया। पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम विजय विश्वास निवासी ग्राम चंदनगढ़ थाना दिनेशपुर एवं दूसरे ने अपना नाम शेखर विश्वास निवासी प्लांटेशन गदरपुर बताया। उन्होंने गदरपुर, गूलरभोज और रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से कई साइकिल चोरी की है, जिनको अपने साथी जयपाल निवासी करतारपुर रोड गदरपुर के सहयोग से अलग-अलग स्थानों में बेचा जाता है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जयपाल के गोदाम में छुपा कर रखी गई चोरी की 13 गई चोरी की 13 साइकिलों को बरामद करने में सफलता हासिल की और जयपाल को भी धर दबोचा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379/ 411 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया। साइकिल चोर गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक जगदीश चंद तिवारी, उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत सिपाही महेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश चंद्र, प्रेम कुमार, जीवन कुमार एवं एसपीओ रवि पासवान आदि शामिल थे।