गोलीकांड का आरोपी दीपक जैन गिरफ्तार

0

रुद्रपुर। बीते दिनों छह वर्ष की बालिका को गोली मारकर घायल करने के आरोपी व्यापारी दीपक जैन को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बता दें 29 मार्च को होली के दिन दीपक जैन ने बागवाला स्थित अपने मकान में एक मजदूर की 6 वर्ष की बेटी पर फायरिंग कर दी थी जिसमें 6 वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गयी। एसएसपी के निर्देश पर मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से ही आरोपी दीपक जैन और उसके परिजन फरार चल रहे थे। दीपक जैन के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय से गैरजमानती वारंट प्राप्त कर कुर्की की कार्रवाई की तैयारी भी ली थी। पुलिस लगातार दीपक जैन की तलाश कर रही थी। पुलिस को अंदेशा था कि दीपक जैन कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। जिसके चलते पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया।
तमंचों के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर;। तमंचे बेचने जा रहे दो युवकों को पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ लिया। उनके पास से दो 315 बोर के तमंचे बरामद किए है। एसओजी को तमंचे की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम के साथ ब्लाॅक की तरफ जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान बाइक संख्या यूके 06 एक्यू 1946 को रोका तो उसमें सवार युवकों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे बरामद कर लिए। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बंटी कोली पुत्र महावीर निवासी कटोरी मंदिर के पास रम्पुरा, अंकित पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड नं. 21 रम्पुरा रुद्रपुर बताया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.