सर्वसम्मति बनाने का डीएम ने किया पूरा प्रयास

0

रूद्रपुर। शहर के सिटी क्लब के चार पदों के लिए चुनाव से पहले डीएम डा0 नीरज खैरवाल और एसएसपी डा- सदानन्द दाते ने सर्वसम्मति बनाने के पूरे प्रयास किय और उन्होंने नवनिर्वाचित आठों निदेशकों को अलग बैठाकर आपसी रजामंदी बनाने के लिये राजी कर लिया। भाजपा समर्थित निदेशक कांग्रेस समर्थित निदेशक सुधांशु गाबा को सचिव या उपाध्यक्ष बनाने के लिये तैयार हो गये। इसके लिये निदेशक गुरमीत सिंह और सीए अशोक सिंघल जिन्होंने उपाध्यक्ष और सचिव के लिये पर्चा भरा था अपनी हामी भर दी। निदेशक गुरमीत सिंह का कहना था कि कि यदि सर्वसम्मति बनती है तो वह सिटी क्लब में कोई पद नही लेंगे। लेकिन इसी दौरान कांग्रेस समर्थित निदेशक एक और पद की मांग पर अड़ गये। उनका कहना था कि दोनों पक्ष दो-दो पद ले लेते है। जिस पर भाजपा समर्थित नही माने। उनका कहना था कि उनका पलड़ा भारी है इसके बावजूद वह सर्वसम्मति बनाने के लिये एक पद देने को तैयार है। लेकिन कांग्रेसी अपनी जिद पर अड़े रहे और कांग्रेस समर्थित एक निदेशक चुनाव की मांग करने लगे। जिसे भाजपा समर्थित निदेशकों ने स्वीकार कर लिया। जिलाधिकारी डा- खैरवाल और एसएसपी श्री दाते ने अपना मत डालने से पूर्व पूरी सर्वसम्मति बनाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन सर्वसम्मति नही बन पाई जिसके चलते मतदान का रास्ता ही अपनाया गया। दो पद लेने की जिद के चलते कांग्रेस पक्ष को एक पद से भी हाथ धोना पड़ा और मतदान होने पर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.