संदिग्ध हालातों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बाशा, थाना मलवा, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी 36 वर्षीय उपनेंद्र पुत्र शिवराज सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ ट्रांजिट कैंप, कृष्णा कालोनी में किराए में रहता था। बताया जा रहा कि सोमवार को वह घर में ही था। दोपहर में खाना खाने के बाद उसकी पत्नी बच्चों के साथ कहीं बाहर चली गई। इसी बीच उसने अपने कमरे के पंखे के कुंडे में लटक फांसी लगा ली। शाम को उपनेंद्र की पत्नी घर पहुंची तो उसे लटका देख उसके होश उड़ गये। बच्चों की चीख पुकार सुन कर पड़ौसी एकत्र हो गये। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ट्रांजिट कैंप ने बताया कि उपनेंद्र काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।