चोरी का खुलासा करने पर पुलिस टीम सम्मानित
काशीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक काॅलोनी में हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी का पुलिस टीम द्वारा महज 3 दिनों में सफलतम तरीके से खुलासा करने पर देवभूमि व्यापार मंडल समिति के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस टीम के मुस्तैदी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और 21 सौ रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किए। ज्ञातव्य है कि गुरु नानक काॅलोनी निवासी व्यापारी जसपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह कुछ दिन पूर्व पंजाब गए। जाते हुए उन्होंने घर के देखरेख का जिम्मा कुंडेश्वरी रोड निवासी एक संबंधी को सौंप दिया । व्यापारी परिवार के संग जब वापस घर लौटे तो घर से लाखों रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण गायब थे। मामले की तहरीर पुलिस को मिलने पर एएसपी के निर्देश पर कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस की दो टीमों ने शक के आधार पर कुंडेश्वरी रोड निवासी युवक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो चोरी की सनसनीखेज घटना परत दर परत खुलती चली गई। गृह स्वामी के संबंधी ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि मोहल्ला शिवनगर निवासी दो लोगों के साथ मिलकर उसने वाकया अंजाम दिया था। चोरी की इस घटना में महज 3 दिनों के भीतर पुलिस ने हंड्रेड परसेंट रिकवरी कर वर्दी का मान बढ़ाया। इसी को लेकर आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक के अलावा एसआई ओमप्रकाश व जितेंद्र कुमार समेत एक महिला कांस्टेबल व दो कांस्टेबल को फूलों की माला पहनाकर उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए एवं 21सौ रुपए नगद पुरस्कार प्रदान करते हुए पुलिस टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने वालों में देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बाॅबी, जसपाल चîक्का, राकेश नरूला, गुरविंदर सिंह चंडोक, गौरव गुप्ता, सुनील टंडन, विवेक मेहरोत्रा, दीपक चावला, ललित अरोरा, जसपाल सिंह आदि शामिल रहे।