जुआरियों के ठिकानों पर छापेमारी,सात पकड़े
रुद्रपुर। देर शाम पुलिस ने चैकी रम्पुरा क्षेत्र में जुआरियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सात जुआरियों को दबोच लिया। जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गये। पकड़े गये जुआरियों के पास से दस हजार से अधिक की नगदी समेत तास के पत्ते बरामद किये गये। मौके से कई बाइकें भी मिली। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को रम्पुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर रोड होटल के पीछे जुआरियों का जमघट लगा हुआ है और हार जीत की बाजी लगाई जा रही है। सूचना पर चैकी प्रभारी अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुची। पुलिस ने जुआरियों के जमघट को घेर लिया। बताया जा रहा कि पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर 7जुआरी दबोच लिये। जब कि दो फरार हो गये। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये जुआरियों ने अपना नाम राजू पुत्र जागन लाल, रवि,मनोज कुमार पुत्र चेतराम,अमित पुत्र विज कुमार,राकेश कुमार पुत्र रामकुमार,राजेश पुत्र किशन पाल, अमरपाल पुत्र सोहन लाल तथा निवासी रम्पुरा वार्ड 24 बताया। एसएसआई आरसी तिवारी ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से बरामद बाइकों को सीज कर दिया है। सभी के पास से 10हजार से अधिक की नगदी बरामद हुई है। फरार पप्पू पुत्र जय नारयण, बदलू गुप्ता की तलाश की जा रही है।विवेचना एसआई प्रदीप कुमार कर रहे हैं।