पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार रूद्रपुर पहुंचे सिचाई एव पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला कार्यालय में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल द्वारा कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की, इस दौरान नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट,पूर्व सांसद बलराज पासी, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरि, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान चुफाल ने कहा कि जो जिमेदारी संगठन ने उन्हें सौपी है वह उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पेयजल विभाग की जिमेदारी सौपी गयी है। अगर क्षेत्र में कही भी पेयजल की समस्या है तो लोग मंत्री की जिमेदारी निभाते हुए उनलोगों तक अधिकारियों के सहयोग से पानी पहुचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा भी नजदीक है ऐसे में कार्यकर्ताओं को मनमुटाव छोड़ एक जुट होने की जरूरत है ताकि एक बार फिर भाजपा सरकार राज्य विकास के नए आयाम लिख सके। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा जो जिमेदारी दी गयी है उसके लिए वह तैयार है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या रहती है ऐसे में भारत सरकार की योजना को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस दौरान पूर्व राजेन्द्र सिधर, चन्द्रसेन कोली,सुरेश कोली, राकेश सिंह,ईश्वरी प्रसद राठौर, गोपी सागर, अजीत साहा, राधेश शर्मा,ललित मिगलानी,नमन चावला, गिरीश पाल, धीरेश गुप्ता, रश्मि रस्तौगी,आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।