लाखों की चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार

0

काशीपुर। गुरुनानक काॅलोनी में लगभग पखवाड़े भर पूर्व हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए लाखों के आभूषण बरामद करते हुए जरूरी पूछताछ के बाद अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। ज्ञातव्य है कि बीते 22 मार्च को गुरु नानक काॅलोनी रिमझिम बुटीक प्रिया माॅल के सामने निवासी जसपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह राजपुरा पटियाला पंजाब स्थित रिश्तेदारी में जाते हुए घर की देखभाल की जिम्मेदारी शगुन गार्डन के समीप गुरुद्वारा कुंडेश्वरी रोड निवासी हरदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह को सौंप दी। 29 मार्च को जब वह वापस लौटे तो देखा कि कमरे की अलमारी के सामान अस्त-व्यस्त थे। बारीकी से देखने पर पता चला कि अलमारी में रखी 20 हजार रुपयों की नकदी समेत लाखों के स्वर्ण आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा दिए गए। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस की दो अलग-अलग टीमों को गठित कर चोरों के पीछे लगा दिया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कुंडेश्वरी रोड निवासी हरदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह को दबोच कर जब सख्ती से पूछताछ की तो वह वर्दी के आगे टूट गया।उसने पुलिस को बताया कि मोहल्ला शिवनगर काॅलोनी निवासी राम सिंह पुत्र सोहनलाल व मनोज सिंह पुत्र हरकिशन के साथ मिलकर उसने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। एसपी प्रमोद कुमार ने कोतवाली में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी का मास्टरमाइंड हरदेव नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने यह रास्ता अख्तियार किया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर सोने का एक हार, सोने के दो कंगन कंगन, सोने की 4 अंगूठियां व एक जोड़ी सोने की झुमकी बरामद की है जबकि नगदी को अभियुक्तों ने आपस में बांट कर खर्च कर दिया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल सुरेश मिश्रा, कांस्टेबल भुवनेश्वर सिंह, जगमोहन आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.