डीएम व एसएसपी ने बचाई भाजपाईयों की लाज-तिलकराज बेहड़

0

रूद्रपुर। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि सिटी क्लब के हुये चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने सत्ता का ऽुलकर दुरूपयोग किया है। जिस तरह डीएम व एसएसपी ने मतदान में भाग लेकर सत्ता पक्ष के लोगों के पक्ष में मतदान कराया है। उससे जिलाधिकारी व एसएसपी के पदों की गरिमा को धब्बा लगा है, वो रूद्रपुर सिटी क्लब के इतिहास में याद रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी चुने हुये सिटी क्लब के पदाधिकारियों को भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री के इशारे पर हमारे लोगों को हटाकर अपने लोगों को जबरन पदों पर बैठाया था। अब फिर उसी तरह से सीएम के दबाव में आकर दोनो अधिकारियों ने मतदान करके यह साबित कर दिया कि अधिकारी निष्पक्ष नही होते उनकी भी दलों के प्रति आस्था रहती है। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेताओं की अगर इतनी ही सीएम सुनते हैं तो जब रूद्रपुर बर्बाद हो रहा है ध्वस्तीकरण के नाम पर करोड़ों का नुक्सान हो रहा है उसे क्यों नही सीएम से हस्तक्षेप कराकर जिलाधिकारी पर दबाव बनवाकर रूद्रपुर को बचाना क्याें भूल गये और रूद्रपुर को बर्बाद होता देऽ रहे हैं। उस समय तो पूरे शहर में भाजपा के नेता कह रहे थे कि प्रशासन नही सुनता। इसका मतलब निजी स्वार्थाे की पूर्ति के लिये सत्ता का उपयोग हो सकता है पर जनता को बर्बादी से बचाने के लिये नही। श्री बेहड़ ने कहा कि आज भाजपा का असली चेहरा सिटी क्लब के चुनाव में प्रशासन से मतदान कराकर सामने आ गया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है के रूद्रपुर को बर्बाद कराने में भाजपा का ऽुला हाथ है और इस षडयन्त्र के अन्दर इनके सभी जनप्रतिनिधि शामिल हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि वोटिंग से पहले जिलाधिकारी द्वारा मध्यस्ता की गई कि आपस में तय कर लो। तो उन्होंने कहा था कि 2-2 पद आपस में बाट लो जिसमें भाजपा के समर्थक प्रदीप बंसल ने इस बात को ठुकराया। ऐसा लग रहा था के भाजपाई व अधिकारी आपस में तय करके आये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.