नेपाल का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा पंतनगर
शिक्षा, शोध व प्रसार के क्षेत्र में हैं बहुत अपेक्षाएंः कार्की
पंतनगर। ‘कृषि में भारत-नेपाल में नयी साझेदारी’ कार्यक्रम के दौरान नेपाल का एक प्रतिनिधिमंडल पंतनगर विवि पहुंचा। पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों के साथ प्रतिनिधि मंडल की बातचीत में दोनों देशों के बीच शिक्षा, शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने पर बातचीत हुई। विवि के इन्टरनेशनल स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के सभागार में आयोजित बैठक में नेपाल के प्रतिनिधिमंडल सदस्य डा- योगेन्द्र कुमार कार्की ने पंतनगर विवि के कार्यकलापों की सराहना करते हुए विवि को कृषि, तकनीक, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बताया। उन्होंने कहा कि नेपाल में खाद्यान्न का उत्पादन आवश्यकता के अनुरूप नहीं हो पाता और इसका समाधान पंतनगर विवि द्वारा नेपाल को दिए जाने वाले शोधों और तकनीकों से ही संभव हो पायेगा। डा- कार्की ने शिक्षा, शोध और प्रसार को विवि का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए आशा व्यक्त की कि पंतनगर विवि से जुड़कर नेपाल को कृषि के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा। पंतनगर विवि कुलपति प्रो- एके मिश्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड और नेपाल जलवायु, कृषि, संस्कृति एवं सामाजिक रूप से समान है जिसके आधार पर पंतनगर विवि नेपाल की कृषि के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि देश के किसानों के उत्पाद का अच्छा मूल्य तभी मिल सकता है, जब उसके उत्पाद का मूल्य संवर्धन किया जाए। उन्होंने बांस की खेती के लाभकारी बताया। डीन डा- जे- कुमार, संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा, डा- डीसी डिमरी तथा कार्यवाहक निदेशक शोध, डा- डीबी सिंह ने विवि द्वारा संचालित अनुसंधान केन्द्रों के शोध कार्यों, उद्देश्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया। बैठक में निदेशक संचार डा- ज्ञानेन्द्र शर्मा ने नेपाली प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल ने विवि के डेयरी व कुक्कुट अनुसंधान केन्द्र व मत्स्य महाविद्यालय की हैचरी का भ्रमण किया। विवि के सभी अधिष्ठाता व निदेशक उपस्थित थे।