पीएम मोदी ने स्वीकार किया बाइडेन का न्योता

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, बाइडेन प्रसाशन द्वारा 22-23 अप्रैल को इस आॅनलाइन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक आॅनलाइन प्रेस वार्ता में बताया, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था। अमेरिकी प्रशासन द्वारा 22-23 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम की सराहना की है और उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। जलवायु परिवर्तन से जुड़े मामलों पर जो बाइडेन के विशेष दूत जाॅन कैरी 5 से 8 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे। कैरी के इस दौरे को लेकर अरिंदम बागची ने कहा, अपने इस दौरे के दौरान वो जलवायु शिखर सम्मेलन के साथ ही इस वर्ष के अंत में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन ;सीओपी26द्ध को लेकर भी जरूरी वार्ता करेंगे। बागची ने कहा, ष्अपने इस दौरे के दौरान कैरी, देश के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इस से पहले कैरी ने भी ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जलवायु संकट से निपटने के लिए भारत, अमीरात और बांग्लादेश में दोस्तों के साथ सार्थक चर्चा को लेकर उत्साहित हूं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.