विद्युत कटौती से भड़के कांग्रेसी,प्रदर्शन

0

लालकुआं। अघोषित विद्युत कटौती से नाराज 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपऽंड कार्यालय क्षेत्र में पहुंचकर विद्युत विभाग के िऽलाफ जमकर नारेबाजी की एवं उत्तफ़ समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग से अविलंब मांग की। बताते चले कि बिन्दु ऽत्ता एवं लालकुआं क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विद्युत उपकेंद्र में पहुंचे 100 से अधिक कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि बार-बार विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज के कारण आम जनता अत्यधिक परेशान हो गई है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग 24 घंटे में 12 घंटे भी बिजली बिल गुप्ता क्षेत्र में नहीं दे रहा है जिसके चलते अब ग्रामीण आंदोलन का मन बना चुके हैं। इसके अलावा बिन्दुऽत्ता क्षेत्र में ऽड़े भारी संख्या में जर्जर विद्युत पोलों को भी अभिलंब बदला जाए। क्योंकि अत्यधिक क्षतिग्रस्त पोल कभी भी कोई दुर्घटना को दावत दे सकते हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 1 घंटे से अधिक समय तक विद्युत उपकेंद्र में हंगामा मचाया तथा बाद में उपऽंड अधिकारी मनोज कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि अभिलंब क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सही नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता पुष्कर दानू, इमरान ऽान, शिवराज सिंह बिष्ट, हरीश सुयाल, हेमंत पांडे, कमल दानू, मुकेश कुमार, योगेश देवली, गौरव कोरंगा, हरेंद्र सिंह, विनोद चौहान, नब्बू ऽान, सूरज राय सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.