रातो रात अवैध मकान का निर्माण
सितारगंज। होली के दिन सरकारी भूमि में रातो रात बनाए गए अवैध मकान का मामूली हिस्सा तुड़वाकर लेखपाल खिसक गए। इससे विरोध की स्थिति बरकरार होने की आशंका बनी हुई है। जबकि भू माफियाओं ने अवैध निर्माण गांव के किसानों को धमकाकर किया था। किच्छा रोड के ग्राम भिटौरा में सरकारी जमीन और सिंचाई गूल पर कुछ लोगों ने होली के दिन प्रशासनिक व्यवस्तता का लाभ उठाकर रातो रात अवैध मकान का निर्माण कर दिया। जबकि सिंचाई गूल और सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण का किसान विरोध करते रहे। जिम्मेदारों को भी इसकी सूचना देते रहे। लेकिन मकान का निर्माण निरंतर जारी रहा। होली के अगले दिन किसानों ने एसडीएम मुक्ता मिश्र से अवैध निर्माण की शिकायत की। जिसके बाद अधीनस्थ अफसरों ने मामले को गंभीरता से ले लिया है। अजहर अली, शराफत अली, मुस्तर अली ने आरोप लगाया कि बुधवार को राजस्व उपनिरीक्षक पिंटू कुमार ने सरकारी भूमि पर पहुंचकर अवैध मकान का मामूली हिस्सा तुड़वाकर प्रशासनिक कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया। जबकि भूमि के अधिकांश हिस्से में अतिक्रमण बरकरार है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 8 लोगों ने होली के दिन धमकी, लाठी-डंडों के बल पर सरकारी जमीन और गूल पर अवैध मकान का निर्माण कराया है। जिम्मेदार अधिकारी खानापूर्ति में लगे हुए हैं। लेखपाल पिंटू कुमार से सरकारी भूमि पर बनाए गए मकान पर की गई कार्यवाही के संबंध में संपर्क साधा गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।