साइबर क्राईम रोकने को बनायें ठोस कार्ययोजनाः कमिश्नर

0

रूद्रपुर। वीडियो कांफ्रेेंस के माध्यम से मण्डलायुत्तफ़ राजीव रौतेला द्वारा कुमायूं मण्डल के जिलाधिकारियो व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ जनपद की शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सडक मार्गाे की स्थिति व दुर्घटनाआें के सम्बन्ध मे समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा जनपद की यातायात व्यवस्था ठीक करना व दुर्घटनाओ को रोकने के लिए उचित कदम उठाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा वाहनाें की पार्किंग, पार्किंग स्थलाें पर ही कराई जाए। सड़काें पर ऽड़े होने वाले वाहनाें का चालान किया जाए। जिन स्थानाें पर पार्किंग की समस्या है, वहां पार्किंग स्थलाें हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्हाेंने निर्देश देते हुए कहा थानो, चौकियों व विद्यालयों में सुझाव पेटियां लगाई जाए। उन्होंने कहा धरना- प्रदर्शन हेतु पूर्व अनुमति होनी चाहिए। धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्रधिकारी बात कर उनके मामलों को अपने स्तर पर सुलझाए। उन्होने कहा पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोडिंग की नियमित चैंकिग करें इसके साथ ही स्कूली बसो, कमर्शियल वाहनो, थ्री व्हीलर की ओवरलोडिंग को रोकने हेतु अभियान चलाते हुए चालान व अर्थदण्ड की कार्यवाही अमल में लाये। उन्होंने कहा जनपद मे शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाने के लिए कारगर कदम उठायें जाए। उन्होंने कहा सावन के माह को देऽते हुए शीघ्र ही कांवड़ियो का जनपद से आना-जाना शुरू होगा इसको देऽते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रऽी जाए। उन्होंने कहा जिस मार्ग पर कांवड़ियो का अधिक आवागमन रहता है,वहां रूट डायवर्ट कराते हुए ट्रेफिक व्यवस्था की जानकारी देने हेतु साईनेज लगाये जाए। उन्होने कहा इस अवधि में रात्रि को पुलिस गश्त बढाई जाए। मण्डलायुत्तफ़ ने कहा साइबर क्राईम को रोकने हेतु कार्ययोजना बनाई जाए इसके लिए शीघ्र ही पुलिस अधिकारियो की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। वीडियो काफ्रेंस मे जिला अधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा- सदानन्द दाते द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। विडियो काफ्रेंस मे डीएफओ कल्याणी, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, एसई जीसी विश्वकर्मा, एआरटीओ पूजा नयाल, अनिता चन्द्र, एसडीएम युत्तफ़ा मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.