ट्रांजिट कैम्प में महिला ने फाँसी लगाकर दी जान

0

रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फाँसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर के पड़ोस में खाली मकान में लटका मिला। महिला होली के दिन से ही गायब थी। बुधवार सुबह पुलिस को बी ब्लाॅक ट्रांजिट कैम्प में चित्तो मजूमदार के घर के दूसरी मंजिल पर खाली कमरे से दुर्गंध के साथ पानी निकलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर एसओ ट्रांजिट कैम्प विनोद फत्र्याल ने फोर्स के साथ वहां पहुच कर कमरा खुलवाया तो अंदर महिला फाँसी पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। उसकी शिनाख्त पुतुल सरकार उम्र 40 वर्ष पत्नी तारक सरकार निवासी बी ब्लाॅक ट्रांजिट कैम्प के रूप में हुई। पुतुल सरकार का होली के दिन घर मे विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अचानक गायब हो गयी थी। बुधवार को उसका शव लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद किया
काशीपुर। डेढ़ माह पूर्व आवास विकास क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। ज्ञातव्य है कि बीते 14 फरवरी को मोहल्ला आवास विकास निवासी एक नाबालिग नानी को खाना देने के लिए घर से दुकान के लिए निकली लेकिन रास्ते से वह बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद गायब किशोरी की नानी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना के अगले दिन 15 फरवरी को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी का पता लगाना शुरू किया। इसी दौरान नाटकीय अंदाज में किशोरी सेरूआ सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी सोनू उर्फ आदित्य पुत्र स्वर्गीय बाबूराम के साथ वापस घर लौट आई। परिजनों ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।गिरफ्तार युवक ने बताया कि पहले वह किशोरी को लेकर फरीदाबाद गया इसके बाद उसने गुड़गांव में सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लिया और वही किशोरी को लेकर रहा। पुलिस का दबाव अत्यधिक बढ़ने के कारण दोनों वापस लौट आए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बरामद किशोरी को बयानों के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया व गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.