मुख्य सचिव ने स्थलीय निरीक्षण कर कुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

0

ऋ़षिकेश । कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर उच्च न्यायालय में दायर, जनहित याचिका को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेला अधिकारी के साथ ऋ़षिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों को तय समय पर मेला संबंधित कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए, जिससे कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। मुख्य सचिव ओमप्रकाश, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत शुक्रवार को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिव भट्ट के साथ मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया। हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल ने कुंभ मेला व्यवस्थाओं और कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर उच्च न्यायालय ने एक विशेष समिति का गठन किया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुनीकीरेती, स्वर्गाश्रम ऋ़षिकेश और जोंक नगर पंचायत क्षेत्र में घाटों के निर्माण के साथ की गई, व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। इसके अतिरिक्त घाटों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगाई गई सुरक्षा चेन, साफ सफाई के साथ साउंड, सूचना संकेतों आदि व्यवस्थाओं को परखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, अपर मेला अधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूरी, उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.